भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, 2 बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह !

Updated: Thu, Jan 30 2020 14:15 IST
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित, 2 बड़े खिलाड़ी को नहीं मिली टीम में जगह ! Ima (twitter)

30 जनवरी। न्यूजीलैंड ने पांच फरवरी से भारत के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए गुरुवार को अपनी टीम की घोषणा की दी। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड ने इस सीरीज के लिए छह फुट और आठ इंच लंबे तेज गेंदबाज काइल जेमीनसन के रूप में एक नए खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। इसके अलावा स्कॉट कुजेगलिन और हामिश बेनेटे को भी टीम में चुना गया है। बेनेटे और कुजेगलिन ने अपना पिछला वनडे मैच 2017 में आयरलैंड दौरे पर खेला था।

जेमीनसन को लॉकी फग्र्यूसन की जगह टीम में शामिल किया गया है। फग्र्यूसन अभी चोट से उबर रहे हैं। इसके अलावा ट्रेंट बाउल्ट और मैट हेनरी को भी इस सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। दोनों खिलाड़ी इस समय चोटिल हैं।

न्यूजीलैंड की टीम पिछले साल जुलाई में हुए विश्व कप के बाद से अपना पहला वनडे मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे पांच फरवरी को हेमिल्टन में, दूसरा वनडे आठ फरवरी को ऑकलैंड में और तीसरा वनडे 11 फरवरी को माउंट मांगनुई में खेला जाएगा।

इसके बाद दोनों टीमें 21 फरवरी से चार मार्च तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। पहला टेस्ट वेलिंग्टन में जबकि दूसरा क्रास्टचर्च में खेला जाएगा।

लॉगी फग्युसन और ट्रेंट बोल्ट चोट की वजह से वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। भारतीय टीम के पास टी-20 सीरीज के साथ - साथ अब वनडे सीरीज में भी जीत का मौका है।

न्यूजीलैंड की वनडे टीम : केन विलिसम्सन (कप्तान), हामिश बेनेटे, टॉम ब्लेंडेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, मार्टिन गुप्टिल, काइल जेमीनसन, स्कॉट कुजेगलिन, टॉम लाथम, जीमी नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें