न्यूजीलैंड ने ICC टीम रैकिंग में मचाई उथल-पुथल, साउथ अफ्रीका को पछाड़कर इस नंबर पर पहुंची

Updated: Wed, Feb 20 2019 17:36 IST
Twitter

20 फरवरी (CRICKETNMORE)| न्यूजीलैंड ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए बुधवार को यहां खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मैच में बांग्लादेश को 88 रन से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही मेजबान टीम ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया। 

इस सीरीज जीत के चलते न्यूजीलैंड को आईसीसी वनडे टीम रैकिंग में फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड की टीम साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ गई है। 

भारत के हाथों वनडे सीरीज में मिली 4-1 की करारी हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम रैकिंग में गिरकर नंबर 4 पर पहुंच गई थी। साउथ अफ्रीका औऱ न्यूजीलैंड दोनों के 111 पॉइंट्स थे, लेकिन दशमलव की गणना में न्यूजीलैंड की टीम पीछे थी। 

बांग्लादेश को 3-0 से रौंदने के बाद न्यूजीलैंड 112 पॉइस्ट के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड 126 पॉइट्स के साथ पहले और 122 पॉइट्स के साथ भारत दूसरे नंबर पर है।

वहीं बांग्लादेश को तीन पॉइंट्स का नुकसान हुआ है और वो 90 पॉइट्स के साथ सातवें नंबर पर ही बरकरार है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें