NZ-W vs BAN-W: न्यूजीलैंड के सामने बांग्लादेश ने टेके घुटने, सुजी बेट्स ने नाबाद ठोके 81 रन
NZ-W vs BAN-W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड की टीम ने 71 रनों से जीत लिया है। इस मैच में कीवी टीम की स्टार सलामी बल्लेबाज़ सुजी बैट्स ने सबसे ज्यादा रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलवाई। सुजी बेट्स ने 61 गेदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए।
तीन खिलाड़ियों ने मिलकर बनाए 169 रन: इस मैच में न्यूजीलैंड की कप्तानी सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद उनकी टीम ने सुजी बेट्स (81), बर्नडाइ बेजुइडनहॉट (44), और मैडी ग्रीन (44) की पारियों के दम पर 189 रन जोड़े। इन तीन खिलाड़ियों ने मिलकर 169 रन जोड़े। बर्नडाइन बेजुइनडनहॉट ने 26 गेंदों पर 44 और मैडी ग्रीन ने 20 गेंदों पर 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
बांग्लादेशी बैटर ने टेके घटने: जहां एक तरफ न्यूजीलैंड ने रनों का अंबार लगाया, वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के खिलाड़ी सिर्फ और सिर्फ संघर्ष करते दिखे। बांग्लादेश के लिए शोर्ना एक्टर ने सबसे ज्यादा रन बनाए। एक्टर ने 22 गेंदों पर 31 रन जड़े, वहीं मुर्शिदा खातून ने 38 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। हालांकि इनके अलावा टीम के बाकी सभी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सके और उनकी टीम महज 118 रन ही बना सकी।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
पॉइंट्स टेबल पर बांग्लादेश का हुआ बुरा हाल: इस मैच में मिली हार के बाद अब बांग्लादेश का पॉइंट्स टेबल पर काफी बुरा हाल हो चुका है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2023 में यह बांग्लादेश टीम की लगातार तीसरी हार है। न्यूजीलैंड को पहली जीत मिली है। ग्रुप ए के टॉप पर ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों में तीन जीत के साथ मौजूद हैं, वहीं बांग्लादेश सबसे नीचे यानी पांचवें पायदान पर है।