NZ vs ENG 2nd ODI: हैमिल्टन में रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने ठोका अर्धशतक, कीवी टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेटों से चटाई धूल

Updated: Wed, Oct 29 2025 12:42 IST
Image Source: Google

NZ vs ENG 2nd ODI: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार, 29 अक्टूबर को हैमिल्टन के सेडन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ 33.1 ओवर में 176 रनों का लक्ष्य हासिल करके 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए हैमिल्टन के मैदान पर मेजबान टीम न्यूजीलैंड ने ही टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड को सिर्फ 36 ओवर में 175 रनों के स्कोर पर ऑल आउट किया। न्यूजीलैंड के लिए ब्लेयर टिकनर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने 8 ओवर में 34 रन देकर इंग्लिश टीम के 4 विकेट झटके। उनके अलावा नाथन स्मिथ ने 2 विकेट, वहीं जैकब डफी, जैकारी फॉल्कस, मिचेल सेंटनर, और माइकल ब्रेसवेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

बात करें अगर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की तो जेमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 28 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 42 रनों की पारी खेली। उनके अलावा जो रूट ने 25 रन, हैरी ब्रूक ने 34 रन, जैकब बेथेल ने 18 रन और सैम करन ने 17 रनों की पारी खेली।

यहां से अब न्यूजीलैंड के सामने जीत हासिल करने के लिए 176 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम के लिए रचिन रविंद्र और डेरिल मिचेल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रचिन रविंद्र ने 58 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए। वहीं डेरिल मिचेल ने 59 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की योगदान किया।

उनके अलावा कप्तान मिचेल सेंटनर ने भी कमाल की बल्लेबाज़ी की और नंबर-7 पर आकर 17 गेंदों पर 2 चौके और 3 छक्के ठोककर नाबाद 34 रन बनाए। इस तरह कीवी टीम ने सिर्फ 33.1 ओवर में 176 रनों का टारगेट हासिल किया और 5 रनों से जीत प्राप्त की।

Also Read: LIVE Cricket Score

जान लें कि इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार, 1 नवंबर को Sky स्टेडियम, वेलिंग्टन में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें