IRE vs NZ,3rd ODI: रोमांच की हदें हुई पार, विशाल स्कोर के बावजूद आयरलैंड के हाथों हारते-हारते बची न्यूजीलैंड

Updated: Sat, Jul 16 2022 01:20 IST
Image Source: Twitter

मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) और हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) की  शानदार पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने शुक्रवार (15 जुलाई) को डबलिन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच में आयरलैंड को 1 रन से हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में रोमांचक की हदें पार हो गई और न्यूजीलैंड के 360 रन के जवाब में आयरलैंड निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 359 रन के स्कोर तक पहुंच गई।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत खराब रही और 7 रन के कुल स्कोर पर एंड्रयू बालबर्नी (0) के रूप में पहला झटका लगा। फिर पॉल स्टर्लिंग और एंडी मैकब्राइन (26) के बीच 55 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद स्टर्लिंग ने हैरी टैक्टर के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 179 रन जोड़े। 

स्टर्लिंग ने 103 गेंदों में 14 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 120 रनों की पारी खेली। वहीं टैक्टर ने 106 गेंदों में 7 चौकों औऱ 5 छक्कों की बदौलत 108 रन बनाए। जिसके चलते आयरलैंड की टीम जीत ही दहलीज के करीब पहुंची। टीम के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने 4 विकेट, मिचेल सैंटनर ने तीन विकेट और ब्लेयर टिकनर ने एक विकेट हासिल किया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 360 रन बनाए। मार्टिन गुप्टिल टॉप स्कोर रहे और 126 गेंदों में 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 115 रन बनाए। हेनरी निकोल्स ने 54 गेंदों में 79 रन, वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 30 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली।

आयरलैंड के लिए जोशुआ लिटिल ने दो विकेट, क्रेग यंग, कर्टिंस कैंपर और गैरेथ डेलानी ने एक-एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें