न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को चौथे एक दिवसीय में चार विकेट से हराया

Updated: Sat, Feb 07 2015 15:32 IST

नेल्सन/नई दिल्ली, 20 जनवरी (CRICKETNMORE) । न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को चौथे वन डे मैच में चार विकेट से हराकर सात मैचों की सीरीज में 2-1 की बढत ले ली है । केन विलियमसन के शानदार शतक व कोरी एंडरसन और ल्यूक रोंची की आतिशी पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने 277 रन का लक्ष्य 11 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया।

विलियमसन जब 103 के स्कोर पर आउट हुए जब न्यूजीलैंड को 36 गेंद में 47 रन की जरूरत थी । एंडरसन 47 के स्कोर पर रन आउट हुए तब भी मेजबान को 26 गेंद में 32 रन बनाने थे । ल्यूक रोंची ने तीन छक्कों की मदद से 32 रन बनाये जबकि डेनियल विटोरी ने एक चौका जड़ा ।

इससे पहले ब्रेंडन मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल और रोस टेलर के सस्ते में आउट होने के बाद विलियमसन ने पारी को संभाला । उन्होंने पहले ग्रांट एलियोट के साथ 88 रन की और फिर एंडरसन के साथ साझेदारी की । अपने शतक में उन्होंने छह चौके और एक छक्का लगाया । इससे पहले महेला जयवर्धने के 94 रन और कुमार संगकारा की 76 रन की पारी की मदद से श्रीलंका ने 276 रन बनाये । श्रीलंकाई पारी तीन गेंद बाकी रहते खत्म हो गई । उसके आखिरी छह विकेट 31 रन के भीतर गिर गए ।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें