शाई होप का शतक गया बेकार,इन 3 खिलाड़ियों के दम पर न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त

Updated: Wed, Nov 19 2025 15:53 IST
Image Source: X.com/Twitter

New Zealand vs West Indies, 2nd ODI नाथन स्मिथ (Nathan Smith) और काइल जैमीसन (Kyle Jamieson)  की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद डेवोन कॉनवे (Devon Conway) की शानदार पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार (19 नवंबर) को नेपियर के मैकलीन पार्क में खेले गए दूसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार वेस्टइंडीज  को 5 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही कीवी टीम ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की।

बता दें  कि बारिश के कारण मुकाबला तय समय पर शुरू नहीं हुआ, जिसके बाद ओवरों की संख्या घटकार 34 ओवर प्रति पारी कर दी गई। 

वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद 34 ओवर में  9 विकेट के नुकसान पर 247 रन बनाए। कप्तान शाई होप ने अपने करियर का 19वां शतक जड़ते हुए 69 गेंदों में नाबाद 109 रन की पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 4 छक्के जड़े।  उनके अलावा कोई और खिलाड़ी अपनी  छाप नहीं छोड़ पाया। 

न्यूजीलैंड के लिए नाथन स्मिथ ने 4 विकेट,काइल जैमीसन ने 3 विकेट,कप्तान मिचेल सैंटनर औऱ ब्लेयर टिकनर ने 1 विकेट हासिल किया। 

इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 33.3 ओवर में 5 विकेट गवाकर जीत हासिल कर ली। कीवी टीमकी शुरूआत अच्छी रही औऱ डेवोन कॉनवे-रचिन रविंद्र की जोड़ी ने पहे विकेट के लिए 106 रन जोड़े। 

कॉनवे ने 84 गेंदों में 90 रन और रविंद्र ने 46 गेंदों में 56 रन की पारी खेली।  इसके अलावा टॉम लैथम ने 29 गेंदों में नाबाद 39 रन और सैंटनर ने 15 गेंदों में नाबाद 3 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पार कराई। 

Also Read: LIVE Cricket Score

वेस्टइंडीज के लिए मैथ्यू फोर्ड, जेडन सील्स, जस्टिन ग्रीव्स,रोस्टन चेज और शमर स्प्रिंगर ने  1-1 विकेट अपने खाते में डाला।। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें