BREAKING: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से न्यूजीलैंड के इस स्टार खिलाड़ी का बाहर होना तय, वजह जानकर होगी खुशी

Updated: Wed, Feb 19 2020 10:07 IST
Google Search

19 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने नील वैगनर के बैकअप के तौर पर तेज गेंदबाज मैट हैनरी को टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी अटैक में अहम रोल अदा करने वाले वैगनर अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे और अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।    

न्यूजीलैंड के लिए अब तक 12 टेस्ट मैच खेलने वाले हैनरी सोमवार को घोषित की गई 13 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह सिलेक्टर्स ने लंबे कद के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को मौका दिया।

हैनरी ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उनके खाते में सिर्फ 2 ही विकेट आए थे। वह अब बुधवार (19 फरवरी) की शाम तक न्यूजीलैंड टीम के साथ जुड़ जाएंगे। 

वैगनर को गुरुवार (20 फरवरी) सुबह को ट्रेनिग सेशन में हिस्सा लेना है औऱ ऐसा होना कठिन लग रहा है। अगर वैगनर बाहर होते हैं तो उनकी जगह जैमीसन को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। 

25 साल के जैमीसन ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 2 मैचों में 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए थे। वहीं इंडिया ए के खिलाफ तीन मैचों में 6 विकेट झटके थे। 
भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 21 फरवरी से वैलिंग्टन में खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें