Tom Latham वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास,NZ के 4 क्रिकेटर ही बना पाए हैं ये रिकॉर्ड

Updated: Mon, Dec 01 2025 10:08 IST
Image Source: AFP

New Zealand vs West Indies 1st Test: न्यूजीलैंड औऱ वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार (2 दिसंबर) से क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा।

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम (Tom Latham Test Runs) के पास इस मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। लैथम ने अभी तक 88 टेस्ट मैच की 158 पारियों में 5834 रन बनाए हैं, अगर वह इस मैच में 164 रन बना लेते हैं तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरा कर लेंगे।

न्यूजीलैंड के लिए फिलहाल सिर्फ चार खिलाड़ी ही इस 6000 टेस्ट रन के आंकड़े तक पहुंचे हैं। जिसमें केन विलियमसन,रॉस टेलर, स्टीफन फ्लेमिंग और ब्रेंडन मैकुलम का नाम शुमार है।

न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन

केन विलियमसन- 9276 रन

रॉस टेलर- 7683 रन

स्टीफन फ्लेमिंग- 7172 रन

ब्रेंडन मैकुलम- 6453 रन

टॉम लैथम- 5834 रन

सभी फॉर्मेट को मिलाकर लैथम ने 277 मैच की 331 पारियों में न्यूजीलैंड के लिए 10814 रन बनाए हैं। 186 रन बनाते ही वह इंटनरेशनल क्रिकेट में 11000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के सातवें खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी तक विलियमसन, टेलर,फ्लेमिंग,मैकुलम, मार्टिन गुप्टिल और नैथन एस्टल ने ही यह मुकाम हासिल किया है।

लैथम ने अभी तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 टेस्ट मैच की 11 पारियों में 43.81 की औसत से 482 रन बनाए हैं, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड टीम

टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, जैक फाउल्केस, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, ब्लेयर टिकनर, केन विलियमसन, विल यंग

 

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें