Ross Taylor ने 41 साल में लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास वापस, 18199 बनाने के बाद अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

Updated: Fri, Sep 05 2025 10:02 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड के महान क्रिकेटर रॉस टेलर (Ross Taylor) ने शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास से वापसी की घोषणा की। चार साल बाद संन्यास वापस लेने का फैसला उन्होंने इसलिए लिए कि समोआ को अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद कर सकें।

41 साल के टेलर ने कहा कि अपनी मां के जन्म स्थान के देश का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए "बहुत बड़ा सम्मान" होगा।

टेलर ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में लिखा,"यह ऑफिशियल है - मुझे यह ऐलान करते हुए गर्व हो रहा है कि मैं नीली जर्सी पहनूंगा और क्रिकेट में समोआ का प्रतिनिधित्व करूंगा। यह मेरे पसंदीदा खेल की ओर वापसी मात्र नहीं है, बल्कि अपनी विरासत, संस्कृति, गांवों और परिवार का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। मैं खेल को कुछ वापस देने, टीम में शामिल होने और मैदान के अंदर और बाहर अपने अनुभव साझा करने के मौके के लिए उत्साहित हूं।"

टेलर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए 450 मैच खेले, जिसमें 112 टेस्ट मैच शामिल है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 18199 रन बनाए और न्यूजीलैंड क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। 

टेलर ने 2022 की शुरूआत में इंटनरेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था और अप्रैल में ही समोआ का प्रतिनिधित्व करने के योग्य बने।

टेलर अक्टूबर में ओमान में होने वाले वर्ल्ड कप एशिया-पैसिफिक क्वालीफाइंग सीरीज़ में भाग लेंगे, जहां समोआ का मुकाबला ग्रुप 3 में मेज़बान और पापुआ न्यू गिनी से होगा।

Also Read: LIVE Cricket Score

टीमों को तीन-तीन के तीन ग्रुप में बाँटा गया है, और प्रत्येक ग्रुप से टॉप दो टीमें सुपर सिक्स स्टेज में पहुंचेगी । सुपर सिक्स के अंत में, टॉप तीन टीमें भारत और श्रीलंका में होने वाले 2026 वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की कर लेंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें