भारत के खिलाफ 2-0 से मिली जीत से न्यूजीलैंड ने ICC रैकिंग में किया बड़ा उलटफेर,ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड को पछाड़ा

Updated: Wed, Mar 04 2020 12:22 IST
New Zealand Cricket Team (Photo Source: ICC Twitter)

4 मार्च,नई दिल्ली। भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के समापन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टीमों की जाता रैकिंग जारी की है। जिसमें न्यूजीलैंड की टीम को फायदा हुआ है।

भारत के खिलाफ 2-0 से मिली जीत से न्यूजीलैंड को दो पायेदान का फायदा हुआ है। न्यूजीलैंड 110 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस सीरीज से पहले कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद चौथे नंबर पर थी। 

भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही दोनों मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन टीम रैंकिंग में 116 पॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर ही है।

वहीं बल्लेबाजी रैकिंग की बात की जाए तो खराब फॉर्म के बावजूद भी कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेली गई 4 पारियों में सिर्फ 38 रन बनाए थे, जिसमें सर्वाधिक स्कोर 19 रन था। बल्लेबाजों के रैकिंग में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें