न्यूजीलैंज के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव,वापस लौटेंगे अपने वतन  

Updated: Sat, Mar 14 2020 19:04 IST
IANS

नई दिल्ली, 14 मार्च| न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच के बाद गले में शिकायत हुई। इसी कारण उनकी कोरोनावायरस की जांच कराई गई जिसका परिणाम नेगेटिव आया है। 

कोरोनावायरस के कारण ही दोनों देशों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज रद्द की जा चुकी है। पहला वनडे शुक्रवार को खेला गया था जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 71 रनों से जीत हासिल की थी।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने शनिवार को कहा, "फर्ग्यूसन को उड़ान भरने की भी छूट मिल गई है और वह कल न्यूजीलैंड वापस लौटेंगे।"

इससे पहले फर्ग्यूसन ने गला खराब होने की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें 24 घंटे का एकांतवास दे दिया गया था।

फर्ग्यूसन से पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का भी कोरोनावायरस का टेस्ट हुआ था जो नेगेटिव आया था। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें