न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने लिया 'काउंटी मुकाबले का आनंद', ट्रेनिंग से ब्रेक के दौरान देखा मैच

Updated: Mon, May 24 2021 12:02 IST
Image Source: Google

न्यूजीलैंड को यहां अगले महीने भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है और उसने ट्रेनिंग सीजन से ब्रेक के दौरान यहां चल रहे काउंटी मुकाबले का लुत्फ उठाया।

न्यूजीलैंड को यहां भारत के खिलाफ मुकाबला खेलना है और उसे काउंटी मैच देखने से पिच की समझ लगी होगी। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने ट्विटर पर तस्वीरें पोस्ट की जिसमें खिलाड़ी उसी मैदान पर काउंटी मैच देख रहे हैं जहां विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

बोर्ड ने ट्वीट कर कहा, "इन खिलाड़ियों को क्रिकेट पसंद है। खिलाड़ी और सहायक स्टाफ ने हैम्पशायर और लिचेस्टशायर के बीच अंतिम दिन के मुकाबले का आनंद लिया।"

न्यूजीलैंड की टीम पिछले सप्ताह इंग्लैंड पहुंची थी। टीम क्वारंटीन अवधि पूरा करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले के लिए लाॉर्ड्स जाएगी। इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच के लिए बर्मिघम रवाना होगी और फिर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए साउथम्पटन आएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें