IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को दिया 274 रनों का लक्ष्य,टेलर-गुप्टिल ने ठोका अर्धशतक

Updated: Sat, Feb 08 2020 11:18 IST
Ross Taylor (Twitter)

8 फरवरी,ऑकलैंड। मार्टिन गुप्टिल (79) और रॉस टेलर (नाबाद 73) के शानदार अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे में भारत को जीत के लिए 274 रनों का टारगेट दिया है। 

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी रही और मार्टिन गुप्टिल और हेनरी निकल्स की जोड़ी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। युजवेंद्र चहल ने निकल्स (41) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

इसके बाद टॉम ब्लंडल (22) के साथ मिलकर गुप्टिल ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े। लेकिन इसके बाद कीवी टीम की पारी लड़खड़ा गई और अगले 45 रन के अंदर 7 विकेट गिर गए। विकेटों के बीच मेजबान टीम के खिलाड़ियों का तालमेल खराब रहा और दो खिलाड़ी रनआउट हुए। इसके बाद टेलर ने काइल जैम्सिन के साथ मिलकर नौंवे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। जिसके चलते कीवी टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रनों सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।  

गुप्टिल ने 79 गेंदों में 8 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 79 रन की पारी खेली। वहीं टेलर ने 74 गेंदों में 6 चौकों औऱ 2 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए। अंत में जैमिसन ने 24 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए।

भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर ने 2,वहीं रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें