केन विलियमसन शतक से चूके, मोहम्मद शमी की गेंद पर रविंद्र जडेजा को थमा बैठे कैच !

Updated: Sat, Feb 22 2020 11:15 IST
twitter

22 फरवरी। न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन 89 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने। केन विलियमसन ड्राइव करने के क्रम में कवर पर खड़े जडेजा को कैच थमा बैठे। इस तरह से विलियमसन शतक जमाने से चूक गए हैं। पांचवीं दफा है जब मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन को आउट करने का कमाल किया है।

ये खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 4 विकेट पर 187 रन है। न्यूजीलैंड की टीम के पास बढ़त 22 रन की हो गई है। आपको बता दें कि केन विलियमसन ने अपने 32वें अर्धशतकीय पारी के दौरान 153 गेंद का सामना किया और साथ ही पारी में 11 चौके जमाए। 

केन विलियमसन से पहले रॉस टेलर 44 रन बनाकर आउट हुए। रॉस टेलर का विकेट 166 रन के स्कोर पर गिरा और अब विलियमसन का विकेट 185 रन के स्कोर पर गिरा है। ऐसे में आखिरी सत्र में भारतीय टीम को 2 बड़ी विकेट मिली है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें