ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन समेत 4 स्टार खिलाड़ी बाहर,बोल्ट की वापसी

Updated: Wed, Feb 14 2024 09:10 IST
Image Source: Twitter

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में स्टार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोलट की वापसी हुई है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मैच नवंबर 2022 में खेला था। बोल्ट दूसरे और तीसरे टी-20 में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। वह टिम साउदी की जगह लेंगे, जो दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए सिर्फ पहला टी-20 ही खेलेंगे। 

अनकैप्ड जोश क्लार्कसन को टीम में मौका मिला है। केन विलियमसन,डेरिल मिचेल (चोटिल), माइकल ब्रेसवेल (चोटिल) और जिमी नीशम चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। 

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। 23 फरवरी को दूसरा टी-20 और 25 फरवरी को तीसरा टी-20 मैच खेला जाएगा। यह दोनों मुकाबले ऑकलैंड में होंगे। इसके बाद दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: Live Score

मिचेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट (दूसरा औऱ तीसरा मैच), मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, एडम मिल्ने, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर) , ईश सोढ़ी, टिम साउदी (सिर्फ पहला मैच)
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें