भारत के खिलाफ WTC फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, 5 खिलाड़ी बाहर, विलियमसन-वॉटलिंग की वापसी

Updated: Tue, Jun 15 2021 17:18 IST
Image Source: Twitter

भारत के खिलाफ 18 जून से शुरू होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए न्यूजीलैंड ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में कप्तान केन विलियमसन और बीजे वॉटलिंग क वापसी हुई है। जो चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे। एजाज पटेल को स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

डग ब्रेसवेल, जैकब डफी, डेरिल मिचेल, रचिन रवींद्र और मिचेल सैंटनर को जगह नहीं मिली है। यह सभी इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज में टीम का हिस्सा थे। 

डेब्यू मैच में धमाल मचाने वाले डेवोन कॉनवे पर सिलेक्टर्स ने भरोसा जताया है। कॉनवे ने लॉर्ड्स टेस्ट में डेब्यू करते हुए 200 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 80 रन बनाए थे।  

विलियमसन कोहनी में चोट के कारण और वॉटलिंग पीठ की चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे। लेकिन न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड को भरोसा है कि दोनों खिलाड़ी साउथम्पटन में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे। 

टॉम ब्लंडेल को बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह दी गई है। 

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग, विल यंग।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें