VIDEO: 26 साल के बांग्लादेशी खिलाड़ी ने डेब्यू मैच में मारा 'नो लुक सिक्स', स्टेडियम के पार हुई गेंद

Updated: Sat, Mar 20 2021 17:02 IST
Image Source: Twitter

NZ vs Ban: बांग्लादेश की टीम का न्यूजीलैंड दौरा शुरू हो गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में मेहमान टीम को न्यूजीलैंड टीम के हाथों 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इस मैच में बांग्लादेश के लिए कुछ खास तो नहीं रहा लेकिन फिर भी डेब्यू कर रहे खिलाड़ी मेहंदी हसन ने कुछ पल के लिए फैंस को एंटरटेन जरूर किया।

मिचेल सेंटनर की गेंद पर पारी के 28वें ओवर की चौथी गेंद पर मेहंदी हसन ने शानदार छक्का लगया। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 26 साल के इस खिलाड़ी की दूसरी ही गेंद थी। मेहंदी हसन का यह छक्का थोड़ा सा अलग था क्योंकि इसे देखकर वेस्टइंडीज के खिलाड़ी आन्द्रे फ्लैचर के नो लुक सिक्स की याद आती है।

हालांकि इस छक्के को पूरी तरह से नो लुक सिक्स नहीं कह सकते हैं। इस छक्के के अलावा मेहंदी हसन कुछ खास नहीं कर सके और अपने डेब्यू मैच में 14 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं अगर मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 131 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की टीम ने 21.2 ओवर में 8 विकेट रहते ही इस मैच को जीत लिया। कीवी टीम के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। बोल्ट ने 8.5 ओवर गेंदबाजी करते हुए कुल 27 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें