NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने कॉनवे-लैथम के रिकॉर्ड शतकों से वेस्टइंडीज को दिया 462 का लक्ष्य, जवाब में संभली हुई शुरूआत
New Zealand vs West Indies 3rd Test Day 4 Highlights: वेस्टइंडीज ने माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन के अंत पर दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं औऱ जीत के लक्ष्य से अभी भी 419 रन दूर हैं।
वेस्टइंडीज ने चौथे दिन 16 ओवर खेले, जिसमें एक छोर से ब्रेंडन किंग ने तेजी से रन बनाए और 46 गेंदों में 37 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं जॉन कैंपबेल ने 50 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा।
इससे पहले न्यूजीलैंड ने कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे के शानदार शतकों के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी और वेस्टइंडीज के सामने 462 रन का लक्ष्य रखा।
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में लैथम ने 130 गेंदों में 101 रन औऱ कॉनवे ने 139 गेंदों में 100 रन बनाए। इसके साथ ही वह दुनिया की पहली ओपनिंग जोड़ी बनी जिन्होंने एक फर्स्ट क्लास मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने का कारनामा किया है। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी हुई। केन विलियमसन 40 और रचिन रवींद्र 46 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले वेस्टइंडीज की पहली पारी 420 रन पर समाप्त हुई थी। जिसमें केवक हॉज 275 गेंद पर 123 रन बनाकर नाबाद रहे। ब्रैंडन किंग ने 63, जॉन कैंपबेल और एलिक एथेज ने 45-45 और जस्टिन ग्रीव्स ने 43 रन बनाए।
न्यूजीलैंड के लिए जैकब डफी ने 4, ऐजाज पटेल ने 3, माइकल रे ने 2, और डेरिल मिचेल ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉनवे (227 रन) और टॉम लैथम (137 रन) की पारियों के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकल पहली पारी घोषित कर दी थी।