NZ vs WI 4th T20I: बारिश बनी मैच में विलेन, 6.3 ओवर बाद ही मैच करना पड़ा रद्द

Updated: Mon, Nov 10 2025 10:04 IST
Image Source: Google

सोमवार (10 नवंबर) को नेल्सन के सैक्सटन ओवल में खेले जाने वाला न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच चौथा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला लगातार बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। इस नतीजे के साथ न्यूज़ीलैंड टीम 2-1 की बढ़त के साथ सीरीज़ में आगे बनी हुई है, जबकि अब वेस्टइंडीज को सीरीज में हार से बचने के लिए आखिरी मैच हर हालत में जीतना होगा।

इस सीरीज़ में अब तक तीन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। पहला मैच वेस्टइंडीज़ ने सात रन से, दूसरा न्यूज़ीलैंड ने तीन रन से और तीसरा मुकाबला भी कीवी टीम ने नौ रन से जीता था। दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था, लेकिन चौथे मैच में मौसम ने खेल का मज़ा बिगाड़ दिया। इस मैच में टॉस न्यूज़ीलैंड के कप्तान ने जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया। हालांकि, मैच शुरू होने के कुछ ही देर बाद आसमान में बादल घिर आए और फिर हल्की फुहारों ने खेल को रोक दिया।

खेल शुरू होने के बाद सिर्फ 6.3 ओवर ही संभव हो पाए, जिसके बाद बारिश तेज़ हो गई और मैदान दोबारा खेलने लायक नहीं रह गया। उस समय वेस्टइंडीज़ का स्कोर 38 रन पर एक विकेट था। वेस्टइंडीज़ की ओर से ओपनिंग जोड़ी ने तेज़ शुरुआत की थी, लेकिन ऑलराउंडर जिमी नीशम ने टीम को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने अथानाज़े को आउट कर पवेलियन भेजा। इसके बाद मौसम ने लगातार खलल डाला और अंपायरों को मैच रद्द करने का निर्णय लेना पड़ा।

Also Read: LIVE Cricket Score

इस मैच के रद्द होने के बावजूद सीरीज़ अभी भी रोमांचक मोड़ पर खड़ी हुई है। न्यूज़ीलैंड अब ये कोशिश करेगा कि अगले मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम करे, जबकि वेस्टइंडीज़ की नज़रें बराबरी पर होंगी ताकि सम्मानजनक परिणाम के साथ दौरा समाप्त हो सके। सीरीज़ का पांचवां और आखिरी टी-20 मैच गुरुवार को डुनेडिन के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, वहां बारिश की संभावना कम है, जिससे फैंस को पूरे ओवरों का मुकाबला देखने की उम्मीद है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें