दिल्ली में टीम इंडिया ने तोड़ा दिल, न्यूजीलैंड ने बनाए कई बड़े रिकॉर्ड

Updated: Fri, Oct 21 2016 00:40 IST

21 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE): फिरोजशाह कोटला में खेले गए दूसरे वन डे मैच में न्यूजीलैंड ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में भारत को 6 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। इस शानदार जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सहवाग को यह कीमती तोहफा नहीं दे पाए कोहली, खा गए गच्चा

13 साल बाद अपनी धरती पर हारी टीम इंडिया केन की कप्तानी वाली कीवी टीम ने बड़ा इतिहास रचते हुए 13 साल बाद टीम इंडिया को उसके ही घर में कोई वन डे मैच में हराया है। इससे पहले 6 नवंबर 2003 को कटक में हुए वन डे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को उसकी ही धरती पर हराया था।

BREAKING: रहाणे के साथ किया गया खिलवाड़

11 साल बाद दिल्ली में टूटा दिल न्यूजीलैंड के हाथों दूसरे मुकाबले में मिली छोटी लेकिन करारी हार के बाद दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में भारत का 11 साल पुराना रिकॉर्ड़ टूट गया। टीम इंडिया पिछले 11 साल से इस स्टेडियम में कोई मुकाबला नहीं हारा था।

BREAKING: मैदान पर वापसी करते ही गौतम गंभीर को लगा झटका

आखिरी बार साल 2005 में चिरद्वंदी पाकिस्तान के हाथों यहां भारत को हार मिली थी। वहीं कोटला मे यह दिल्ली की पहली जीत है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ यहां अब तक मिलाकर कुल तीन वन डे मैच खेले हैं जिसमें यह उसकी पहली जीत है।

बड़ा खुलासा: इस वजह से धोनी की फिल्म से कोहली के किया गया आउट

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें