IND vs NZ: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकता है न्यूजीलैंड का ये घातक गेंदबाज,खुद कही ये बात

Updated: Fri, Feb 14 2020 12:33 IST
Google Search

14 फरवरी,नई दिल्ली। भारत के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा सोमवार (17 फरवरी) को होना है। तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को इस सीरीज के लिए टीम में चुने जाने की उम्मीद नहीं है।  

फर्ग्यूसन ने पिछले साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 11 ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह चोटिल हो गए थे।

फर्ग्यूसन फिलहाल ऑकलैंड के लिए घरेले क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंने संकेत दिए हैं कि उनका टारगेट है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च में खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करें। 

फर्ग्यूसन ने स्टफ मीडिया से बातचीत में कहा,“ निश्चित तौर पर मेरा लक्ष्य जल्द से जल्द वापसी करने का है, लेकिन इस साल काफी क्रिकेट खेला जाना है। हमें सफेद गेंद से काफी खेलना है और मुझे आईपीएल भी खेलना है। तो पिंडली की चोट के साथ यह महत्वपूर्ण है, जहां दोबारा चोट लगने की संभावना बहुत अधिक होती है।”

फर्ग्यूसन ने कहा, “ रविवार को ऑकलैंड के लिए फाइनल मैच खेलने के बाद मैं थोड़ा फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलूंगा। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जाएगा।  
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें