इंदौर टेस्ट: अश्विन के अटैक से न्यूजीलैंड बैकफुट पर
इंदौर, 10 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारत ने होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को दूसरे सत्र में बेहतरीन वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के पांच विकेट चटका डाले। भारत के 557 रनों के जवाब में सोमवार को पहले सत्र में बेहतर नजर आ रही न्यूजीलैंड टीम चायकाल तक 216 रन बनाने में छह विकेट गंवा चुकी है।तीसरे दिन के पहले सत्र में किवी टीम ने महज एक विकेट गंवाया था। चायकाल तक जिमी नीशम 37 और मिशेल सैंटनर छह रन बनाकर खेल रहे हैं।
OMG: सर जडेजा ने की ऐसी हरकत कि, टीम इंडिया को देना पड़ा 5 रन का जुर्माना
इससे पहले, शनिवार के अपने स्कोर 28 रनों से आगे खेलने उतरी किवी टीम ने टॉम लाथम (53) और मार्टिन गुप्टिल (72) की सधी पारियों की मदद से पहले विकेट के लिए 118 रन जोड़े। टीम का पहला विकेट लाथम के रूप में इसी स्कोर पर गिरा। उन्हें अश्विन ने अपनी गेंद पर कैच आउट कर पवेलियन भेजा।
लाथम के बाद गुप्टिल का साथ देने आए कप्तान केन विलियमसनस(8) को भी अश्विन ने क्रिज पर ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।
यह भी पढ़ें: दूसरे दोहरे शतक के बाद भी धोनी का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए कोहली
किवी टीम के तीसरे विकेट के लिए गुप्टिल के साथ पारी संभालने आए रॉस टेलर भी खाता खोले बिना अश्विन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे को कैच बैठे। टीम का चौथा विकेट गुप्टिल के रूप 148 के कुल योग पर गिरा। उन्हें भी अश्विन ने रन आउट किया। । उन्होंने अपनी पारी में 114 गेंदों पर 10 चौके और दो छक्के लगाए।
गुप्टिल के बाद मैदान पर आए ल्यूक रोंची बिना एक भी रन बनाए अश्विन की गेंद का शिकार हुए। उन्हें रहाणे ने कैच आउट किया। इस वक्त टीम का स्कोर 148 था। बीजे वॉटलिंग को रवींद्र जडेजा ने 201 के कुल स्कोर पर रहाणे के हाथों कैच कराया।
इसके बाद नीशम और सैंटनर ने चायकाल तक कोई और विकेट नहीं गिरने दिया। भारत की तरफ से अश्विन ने चार और जडेजा ने एक विकेट लिया।