धोनी के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए कोहली, ऐसा कर जाते तो कहली बन जातें किंग कोहल ()
9 अक्टूबर, इंदौर (CRICKETNMORE)। तीसरे टेस्ट मैच में कोहली ने शानदार दोहरा शतक जमा दिया। ऐसा करते ही विराट कोहली भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 बार दोहरा शतक जड़े हैं।
रहाणे और कोहली का टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड, इनकी जोड़ी ने किया धमाका
आपको बता दें कि कोहली ने पहली बार अपना करियर में पहला दोहरा शतक अभी हाल ही में सपन्न हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जमाए थे जब कोहली ने 200 रन की पारी खेली थी। ऐसा कारनामा करते ही कोहली ने साबित कर दिया कि वो कप्तानी पारी खेलने में काफी माहिर हैं और आने वाले समय में कई टेस्ट रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।
सचिन के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो कोहली शायद नहीं तोड़ पाएगें..
धोनी के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए किंग कोहली BREAKING: इस खास रिकॉर्ड को तोड़कर कोहली बनेगें धोनी और गांगुली से भी महान कप्तान
इसके अलावा आज कोहली 211 रन बनाकर आउट हुए। कोहली यदि 13 रन अपने स्कोर में और जोर देते तो धोनी के 224 रन की बराबरी कर लेतें। इस मामले में कोहली धोनी के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए।