CPL में दिखा निकोलस पूरन का तूफान, 10 छक्के और 5 चौके जड़कर ठोक दिया शतक; देखें VIDEO
Nicholas Pooran Century in CPL 2023: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 का 20वां मुकाबला त्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच गुरुवार (7 सितंबर) को क्वींस पार्क ओवल में खेला गया था जिसे नाइट राइडर्स की टीम ने अपने धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन की तूफानी 102 रनों की शतकीय पारी के दम पर जीतकर 42 रनों से अपने नाम किया। जी हां, एक बार फिर निकोलस पूरन नाम का तूफान क्रिकेट फैंस को देखने को मिला और इस बार पूरन ने अपनी इनि्ंग में 10 छक्के आर 5 करारे चौके जड़कर अपने फैंस का दिल जीत लिया।
निकोलस पूरन, इस मुकाबले में बारबाडोस के गेंदबाजों पर खूब बरसे। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने अपनी इनिंग में जो तबाही मचाई उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैं कि पूरन का बैटिंग स्ट्राइक रेट 192.45 का रहा और उन्होंने 102 में से 80 रन सिर्फ चौके और छक्के लगाकर बनाए। यह CPL में पूरन के बैट से निकला दूसरा शतक है।
बता दें कि पूरन इससे पहले भी CPL में शतक ठोकने का कारनामा कर चुके हैं। उन्होंने साल 2020 में गुयाना अमेजन वारियर्स के लिए खेलते हुए सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक ठोका था। गौरतलब है कि हाल ही में पूरन बेहद शानदार फॉर्म में दिखे हैं। कैरेबियन प्रीमियर लीग खेलने से पहले पूरन मेजर क्रिकेट लीग खेल रहे थे जहां उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में एमआई न्यूयॉर्क के लिए बल्लेबाजी करते हुए सिएटल ऑर्कास के खिलाफ 55 गेंदों पर 137 रनों की तूफानी पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलवाई थी।
Also Read: Live Score
Also Read: Live Score
बात करें अगर CPL के मुकाबले की तो यहां बारबाडोस के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी जो कि एक बेहद गलत फैसला साबित हुए। क्योंकि त्रिनबागो की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में पूरन के शतक के दम पर 208 रन लगा डाले। इसके जवाब में बारबाडोस रॉयल्स की टीम 20 ओवर में सिर्फ 166 रन ही बना सकी और 42 रनों से यह मैच गंवा बैठी।