भारत-श्रीलंका के बीच टी20 मैच से पहले आयी बुरी खबर, इस खतरनाक खिलाड़ी पर लगा बैन
11 मार्च, कोलंबो (CRICKETNMORE) निदास ट्रॉफी के चौथे मैच में जहां श्रीलंका और भारत के बीच मैच खेला जाएगा उससे पहले फैन्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है।
श्रीलंका के कप्तान दिनेश चंदीमल पर बांग्लादेश के खिलाफ हुए तीसरे टी- 20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण उनपर 2 मैचों का बैन लगा दिया गया है।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आईसीसी के प्रेस रिलीज के अनुसार श्रीलंका की टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान तय समय से चार ओवर कम किए जिसके कारण कप्तान दिनेश चंदीमल पर 2 मैचों का बैन लगाया गया है।
इसका मतलब यह हुआ कि कप्तान दिनेश चंदीमल भारत के खिलाफ 12 मार्च को होने वाले मैच और फिर 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में नहीं खेल सकेगें। आपको बता दें कि आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने शाम को सुनवाई के बाद यह सजा कप्तान दिनेश चंदीमल को सुनाई है।
इसके साथ - साथ बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह पर तय समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और उनके खिलाड़ियों पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।