पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले रावलपिंडी टेस्ट में मैदानी अंपायर के नाम की हुई घोषणा !

Updated: Wed, Feb 05 2020 16:09 IST
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले रावलपिंडी टेस्ट में मैदानी अंपायर के नाम की हुई घोषणा ! Ima (twitter)

5 फरवरी।ल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नाइजल लॉन्ग और क्रिस गैफनी को सात फरवरी से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए मैदानी अंपायर नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड के गैफनी और दक्षिण अफ्रीका के मराइस एरासमस लॉन्ग के साथ पाकिस्तान में अंपायरिंग करेंगे।

लॉन्ग को पाकिस्तान में छह बार अंपायरिंग करने का अनुभव है। उन्होंने पाकिस्तान में पिछली बार जनवरी 2009 में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हुई वनडे सीरीज में अंपायरिंग की थी।

एरासमस टीवी अंपायर की भूमिका में होंगे, जबकि शोएब रजा फोर्थ अंपायर होंगे। वहीं, रिची रिचर्डसन आधिकारिक मैच रेफरी होंगे। रिचर्डसन ने 2017 में आखिरी बार पाकिस्तान का दौरा किया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें