श्रीलंका क्रिकेट ने गुणाथिलका, मेंडिस और डिकवेला पर लगाया बैन ,किया एक करोड़ रुपये का जुर्माना

Updated: Sat, Jul 31 2021 01:03 IST
Image Source: Google

श्रीलंका क्रिकेट ने शुक्रवार (30 जुलाई) को दनुष्का गुणाथिलका (Danushka Gunathilaka), कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) और निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर एक साल का और घरेलू क्रिकेट खेलने पर छह महीने का मैन लगा गिया था। इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले महीने इंग्लैंड दौरे पर कोरोयावायरस प्रोटोकॉल का उलंघ्घन किया था।

श्रीलंका क्रिकेट ने इस मामले में जांच के लिए पांच सदस्य कमेटी का गठन दिया था। जिन्होंने इन तीनों खिलाडडियों पर दो साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर बैन लगाने का सुझाव दिया था।

श्रीलंका क्रिकेट ने तीनों खिलाड़ियों के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर एक साल का बैन लगाया और बाकी एक साल के बैन को दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया है। ऐसे में अगर आगे यह खिलाड़ी किसी नियम का उलंघ्घन करते हैं तो उनपर दोबारा गाज गिर सकती है।

इसके अलावा गुणाथिलका, मेंडिस और डिकवेला पर एक करोड़ श्रीलंकन रुपये यानी करीब 37.40 लाख भारतीय रुपये का जुर्माना हुआ है। 

बता दें कि यह तीनों खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान बायो-बल तोड़कर डरहम की सड़कों पर सिगरेट पीते हुए कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद श्रीलंकाई बोर्ड ने तीनों को सस्पेंड कर दिया था। 

गुणाथिलका पहले भी कई बार विवादों में रहे हैं। 2017 में दुराचार के लिए उनपर छह मैच का बैन लगा था। इसके बाद 2018 में उनपर कथित यौन शोषण से जुड़े मामले में आरोप लगा था। इसके अलावा जुलाई 2020 में मेंडिस एक 64 वर्षीय शख्स के एक्सीडेंट के मामले में गिरफ्तार हुए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें