क्रिकेट जगत में आया भूचाल, डोपिंग टेस्ट में फेल हुआ ये स्टार श्रीलंकाई क्रिकेटर, सभी फॉर्मेट से कर दिया गया बैन

Updated: Fri, Aug 16 2024 18:49 IST
Image Source: Google

श्रीलंका नेशनल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज निरोशन डिकवेला (Niroshan Dickwella) को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डोपिंग रोधी उल्लंघन के कारण डिकवेला को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से बैन कर दिया गया है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि हाल ही में खत्म हुई लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के दौरान डोपिंग रोधी शर्तों का उल्लंघन करने के लिए इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर यह एक्शन लिया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जब तक जांच चल रही है, तब तक डिकवेला को खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

रिपोर्ट में पता चला है कि डिकवेला ने कथित तौर पर कोकीन का सेवन किया है और वह गंभीर जांच के दायरे में आ गए हैं। न केवल क्रिकेट खेलने बल्कि कीपर-बल्लेबाज को ट्रेनिंग सहित सभी खेल-संबंधी एक्टिविटीज से बैन कर दिया गया है। यह उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि इससे उनका करियर खतरे में पड़ सकता है।

आपको बता दे कि डिकवेला श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी द्वारा आयोजित डोपिंग टेस्ट में फेल हो गए थे। यह टेस्ट लंका प्रीमियर लीग के अंत में हुआ था। इससे पहले उन्हें यूके दौरे के दौरान कोविड 19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के बाद 2021 में 1 साल के लिए बैन किया गया था। डिकवेला को आखिरी बार लंका प्रीमियर लीग के दौरान एक्शन में देखा गया था। उन्होंने टूर्नामेंट में गाले मार्वल्स की कप्तानी की थी और टीम को फाइनल में पहुंचाया था जहां उन्हें जाफना किंग्स के हाथों 9 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इस सीजन में 10 पारियों में 153.33 की स्ट्राइक रेट से 184 रन अपने नाम किये। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 55 वनडे मैच खेले है और 31.45 की औसत से 1604 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 2 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 54 टेस्ट मैच में श्रीलंका को रिप्रेजेंट करते हुए 30.98 की औसत से 2757 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 अर्धशतक देखने को मिले है। 31 साल के डिकवेला ने श्रीलंका को 28 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट किया है और 131.15 के स्ट्राइक रेट से 480 रन अपने नाम किये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें