नितिन मेनन ने भी पाकिस्तान जाने से किया इनकार, मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भी मांगी आईसीसी से छुट्टी

Updated: Thu, Feb 06 2025 12:17 IST
Image Source: Google

भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने से इनकार किए जाने के बाद अब आईसीसी के अंपायरों के एलीट पैनल के एकमात्र भारतीय सदस्य नितिन मेनन ने भी इस मल्टी नेशन टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। अब 19 फरवरी से शुरू होने वाली 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करने के लिए मेनन पाकिस्तान नहीं जाएंगे।

मेनन के अलावा, मैच रेफरी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ भी टूर्नामेंट से अनुपस्थित रहेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, नितिन ने उपस्थित न होने के लिए "व्यक्तिगत कारणों" का हवाला दिया, जबकि श्रीनाथ ने पिछले चार महीनों में अपनी व्यापक यात्रा का हवाला देते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से छुट्टी की अनुमति मांगी।

इस घटनाक्रम के बारे में एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा, "मेनन ने 'व्यक्तिगत कारणों' का हवाला देते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है। जाहिर है, वो दुबई में भारत के मैचों में अंपायरिंग नहीं कर सकते, क्योंकि टूर्नामेंट के नियमों में तटस्थ अंपायरों का प्रावधान है। इसलिए, वो चैंपियंस ट्रॉफी से गायब हैं।"

मेनन के अलावा श्रीनाथ इस समय नागपुर में हैं और गुरुवार को होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच से संबंधित अपनी जिम्मेदारियों की तैयारी कर रहे हैं। श्रीनाथ ने अखबार से कहा, "हां, मैंने छुट्टी मांगी थी, क्योंकि नवंबर, दिसंबर और जनवरी के महीने में मुझे घर से काफी दिन दूर रहना था।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के तीनों अधिकारी डेविड बून, रंजन मदुगले और एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रेफरी टीम में शामिल हैं। श्रीनाथ आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी में एकमात्र भारतीय प्रतिनिधि के रूप में उभरे हैं, जो अंपायरों में नितिन की स्थिति के समान है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें