IPL 2023: शार्दुल ठाकुर या सुनील नारायण नहीं, ये 29 साल का खिलाड़ी बना कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान
IPL 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय बचा है। सीजन का पहला मैच 31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स अपने सफर की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल से करेगी, लेकिन इससे पहले KKR ने बड़ी घोषणा कर दी है। जी हां, कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने इंजर्ड कैप्टन की रिप्लेसमेंट की घोषणा की है। इस साल केकेआर की अगुवाई 29 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नितीश राणा करेंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस को यह जानकारी दी। केकेआर ने लिखा, 'कोलकाता नाइट राइडर्स ने आज घोषणा की कि श्रेयस अयर की अनुपस्थिति में नितीश राणा टीम की कप्तानी करेंगे, जो पीठ की चोट (श्रेयस अय्यर) से उभर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस आईपीएल 2023 सीजन के किसी चरण में ठीक हो जाएंगे और टूर्नामेंट में हिस्सा लें।'
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी को टीम का कप्तान चुनना चाहती थी जो सभी खिलाड़ियों से बेहतर तरीके से कम्युनिकेशन कर सके। नितीश राणा के अलावा शार्दुल ठाकुर और सुनील नारायण भी केकेआर के कप्तान बनने की रेस में थे, लेकिन केकेआर मैनेजमेंट ने इस रोल के लिए नितीश राणा को सबसे बेहतर पाया। गौरतलब है कि नितीश राणा ने घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिल्ली की कमान संभाली है ऐसे में उनके पास कप्तानी का अनुभव है।
बात करें अगर श्रेयस अय्यर की तो अय्यर हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें कमर में दर्द की शिकायत हुई थी जिसके बाद उन्हें टेस्ट मैच और वनडे सीरीज दोनों से बाहर होना पड़ा। वह आईपीएल का पूरा सीजन भी मिस कर सकते हैं।