IND vs IRE T20: 3 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें एक बार फिर नहीं मिला इंडियन टीम में मौका, करियर पर मंडराया खतरा

Updated: Tue, Aug 01 2023 17:08 IST
IND vs IRE T20: 3 अनलकी खिलाड़ी जिन्हें एक बार फिर नहीं मिला इंडियन टीम में मौका, करियर पर मंडराया ख (Image Source: Google)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 18 अगस्त से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसके लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। आयरलैंड के दौरे पर कई युवा चेहरे अपना डेब्यू करते नजर आएंगे, लेकिन आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे उन तीन अनलकी खिलाड़ियों के नाम जिन्हें आयरलैंड दौरे पर भी इंडियन स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

नितीश राणा (Nitish Rana)  

29 वर्षीय नितीश राणा इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई कर रहे हैं। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में केकेआर के लिए 14 मैचों में 140.96 की शानदार स्ट्राइक रेट से कुल 413 रन बनाए हालांकि इसके बावजूद चयनकर्ताओं ने नितीश राणा का आयरलैंड टूर के लिए भी चुनाव नहीं किया है।

बता दें कि नितीश राणा 175 टी20 मुकाबलों का अनुभव रखते हैं। यह खिलाड़ी फटाफट फॉर्मेट में 4275 रन बना चुका है। नितीश राणा ने इंडियन टीम के लिए 2 टी20 और 1 ओडीआई मैच खेला है।

वरुण चक्रवर्ती (VARUN CHAKRAVARTHY)

आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन करने के बावजूद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी भारतीय चयनकर्ताओं ने इग्नोर किया है। बीते आईपीएल सीजन में चक्रवर्ती ने केकेआर के लिए 14 मैचों में 8.15 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करके कुल 20 विकेट झटके थे। यह 31 वर्षीय गेंदबाज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेल चुका है, लेकिन अब उन्हें टीम में जगह नहीं मिल रही है। 

वरुण चक्रवर्ती ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2021 में स्कॉटलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में खेला था।  

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw)

23 वर्षीय पृथ्वी शॉ को एक समय इंडियन क्रिकेट टीम का फ्यूचर कहा जाता था, लेकिन अब यह दाएं हाथ का बल्लेबाज स्क्वाड में जगह भी नहीं बना पा रहा है। जी हां, आयरलैंड दौरे के लिए भी पृथ्वी शॉ का चयन इंडियन टी20 टीम में नहीं हुआ है। हाल ही में पृथ्वी का आईपीएल सीजन भी बेहद खराब गया था। उन्होंने 8 मैचों में डीसी के लिए 13.25 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 106 रन बनाए थे।

बता दें कि पृथ्वी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 23 जुलाई 2021 को श्रीलंका के खिलाफ खेला था। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें