6 साल पहले विराट के घर पहुंचे थे नीतीश राणा, कोहली की मेमोरी देखकर राणा के उड़ गए थे होश

Updated: Thu, Jun 17 2021 13:48 IST
Image Source: Google

कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज नीतीश राणा ने टीम इंडिया में सेलेक्शन होने के बाद एक बड़ा खुलासा किया है। राणा ने बताया है कि वो 2015 में अपने पहले आईपीएल सीज़न के दौरान विराट कोहली के घर गए थे और वहां पर कोहली ने उन्हें हैरान कर दिया था।

इंडिया टीवी से बातचीत के दौरान राणा ने कहा, “मैं (विराट कोहली) भैया से उनके घर मिलने गया था, वहीं बैठकर उनसे बात की। यह आईपीएल में मेरा पहला सीजन था और जैसे ही मैंने उनके साथ बात करनी शुरू की, उन्होंने मुझे बीच में रोक दिया और कहा: 'आप मेरे खिलाफ प्वाइंट पर फील्डिंग कर कर रहे थे ना।' मैं ये देखकर हैरान था कि उन्हें ये अभी भी याद है। मेरा मतलब है, जानने और याद रखने के लिए बहुत कुछ होता है लेकिन उन्हें अभी भी याद था कि नीतीश राणा पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे हैं।"

आगे बोलते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाज़ ने बताया, “मैं इससे काफी प्रभावित हुआ और फिर मैंने उनसे अपने खेल के बारे में काफी बातें कीं। मुझे 4-5 साल से एक संदेह था जिसे मैंने उसके साथ दूर किया और फिर अपनी बल्लेबाजी में भी सुधार किया। इसने मुझे कई जगह मदद की। मैं यहां अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करूंगा ताकि मुझे विराट भैया और अन्य सीनियर खिलाड़ियों से और सीखने का मौका मिले।"

आपको बता दें कि भारतीय टीम को जुलाई में श्रीलंका का दौरा करना है जहां पर शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलती हुई नजर आएगी। इस 20 सदस्यीय टीम में नीतीश राणा समेत कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें