मयंक यादव-नितीश रेड्डी के डेब्यू से टीम इंडिया ने बनाया अनोखा T20I World Record, पाकिस्तान को छोड़ा पीछे

Updated: Sun, Oct 06 2024 20:48 IST
Image Source: BCCI

India vs Bangladesh 1st T20I: बांग्लादेश के खिलाफ रविवार (6 अक्टूबर) को ग्वालियर में पहले टी-20 इंटरनेशनल भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) और मयंक यादव (Mayank Yadav) ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। इन दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू के साथ ही टीम इंडिया के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। भारत टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक खिलाड़ियों के खेलने का रिकॉर्ड बना दिया। 

नितीश और मयंक को मिलाकर भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 117 खिलाड़ी खेल चुके हैं। भारत ने इस लिस्ट में पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, जिसके लिए अभी तक इस फॉर्मेट में 116 खिलाड़ी खेले हैं। 

इसके अलावा आठ साल बाद ऐसा हुआ है जब भारत के लिए एक मुकाबले में दो 23 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों ने एक साथ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया है। इससे पहले ऐसा जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए मैच में ऐसा हुआ था। उस मैच में भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने डेब्यू किया था।

मयंक ने रचा इतिहास

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंटरनेशनल क्रिकेट में मयंक की शुरूआत शानदार रही औऱ उन्होंने अपना पहला ओवर मेडन डाला। वह भारत के तीसरे खिलाड़ी बने है, जिसने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला ओवर मेडन डाला है। उनसे पहले अजीत अगरकर और अर्शदीप सिंह ही यह कारनामा कर पाए थे। इस मुकाबले में मयंक ने अपने कोटे के चार ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें