'No More Bazball...' मोहम्मद रिज़वान ने रावलपिंडी टेस्ट में इंग्लिश टीम को चिढ़ाया; देखें VIDEO

Updated: Thu, Oct 24 2024 13:42 IST
Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan Video: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG 3rd Test) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रावलपिंडी में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan) इंग्लिश टीम को चिढ़ाते नज़र आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना इंग्लिश इनिंग के 22वें ओवर में घटी। टेस्ट फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए विस्फोटक बल्लेबाज़ी करने वाले हैरी ब्रूक ने नोमान अली की बॉल पर डिफेंस किया था। ऐसे में यहां विकेट के पीछे से मोहम्मद रिज़वान ने पूरी मेहमान टीम को ट्रोल कर दिया। उन्होंने इंग्लिश टीम को छेड़ते हुए कहा, 'नो मोर बैज़बॉल।'

रिज़वान का विकेट से पीछे से ऐसा कमेंट आया क्योंकि इंग्लिश टीम बीते समय में टेस्ट फॉर्मेट में बेधड़क बल्लेबाज़ी करती दिखी है, हालांकि रावलपिंडी में ऐसा नहीं हुआ। इसकी वज़ह ये है कि रावलपिंडी में एक स्पिन फ्रेंडली पिच देखने को मिली जहां इंग्लिश खिलाड़ी पाकिस्तानी स्पिनर के सामने घुटने पर आ गए। आलम ये था कि ओली पोप (03), जो रूट (05), हैरी ब्रूक (05), बेन स्टोक्स (12) सभी सस्ते में आउट हुए।

गौरतलब है कि खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम सिर्फ 38.2 ओवर का सामना करके अपने छह विकेट खो चुकी है। उन्होंने सिर्फ 131 रन बनाए हैं। ऐसे में ये साफ है कि पाकिस्तान ने इंग्लैंड को अपने घर पर आईना दिखा दिया है। ये भी जान लीजिए कि तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और जो भी टीम रावलपिंडी टेस्ट जीतेगी वो ये सीरीज भी अपने नाम कर लेगी।

टीमें:

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, नौमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), गस एटकिंसन, रेहान अहमद, जैक लीच, शोएब बशीर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें