WATCH: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में PCB का कोई शख्स नहीं दिखा, शोएब अख्तर बोले- 'ये क्या मजाक है यार?'

Updated: Mon, Mar 10 2025 22:32 IST
Image Source: Google

इंडिया ने 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐसी हरकत कर दी कि शोएब अख्तर तक का गुस्सा फूट पड़ा। दरअसल, PCB के एक भी  शख्स ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए फाइनल मैच में शिरकत नहीं की। पाकिस्तान खुद इस टूर्नामेंट का होस्ट था, लेकिन ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कोई PCB का शख्स मौजूद ही नहीं था। ये देख शोएब भाई का दिमाग ही घूम गया।

शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, "इंडिया ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, लेकिन मुझे बहुत अजीब लगा कि पाकिस्तान होस्ट था और फिर भी कोई PCB का शख्स ट्रॉफी देने स्टेज पर नहीं दिखा। ये मेरी समझ से बाहर है। भाई, ये वर्ल्ड स्टेज है, कोई मजाक नहीं। दिल से बहुत दुख हुआ ये देखकर।"

VIDEO:

कहां थे PCB वाले?
The Times Of India रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी बीमार थे, इसीलिए नहीं पहुंच पाए। वैसे कुछ खबरें ये भी कहती हैं कि पाकिस्तान में प्रेसिडेंट आसिफ जरदारी पार्लियामेंट सेशन को अड्रेस कर रहे थे और मोहसिन नक़वी, जो पाकिस्तान के इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं, उसी में बिजी थे। अब जो भी हो, पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स और कुछ एक्स-प्लेयर्स को ये बात बिल्कुल हज़म नहीं हो रही कि PCB से कोई भी नहीं गया।

दुबई में हुआ इंडिया का जलवा
बताते चलें  इंडिया के सारे मैच दुबई में रखे गए थे सिक्योरिटी रीजन की वजह से। फाइनल में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी, सेक्रेटरी देवजीत सैकिया और ICC चेयरमैन जय शाह स्टेज पर मौजूद थे, जिन्होंने प्लेयर्स को मेडल्स और वाइट जैकेट पहनाई। वहीं, PCB का कोई अता-पता नहीं था। PCB के चीफ ऑपरेशन ऑफिसर सुमैर अहमद भी दुबई में ही थे, लेकिन प्रोटोकॉल की वजह से स्टेज पर नहीं दिखे।

पाकिस्तान की परफॉर्मेंस भी रही फीकी
वैसे पाकिस्तान टीम का हाल भी कुछ अच्छा नहीं रहा। न्यूजीलैंड और इंडिया से हारकर ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गए। वहीं, इंडिया ने इस बार पूरे टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारा और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर ट्रॉफी उठा ली। याद दिला दें कि 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और इंडिया को फाइनल में पटखनी दी थी। लेकिन इस बार कहानी उलटी हो गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें