बुरी खबर: भारत -न्यूजीलैंड WTC Final का पहले सत्र का खेल बारिश में धुला, देर से होगा टॉस
भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल शुरू होने से पहले बुरी खबर आई है। इस मुकाबले के पहले दिन का पहले सत्र का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया है।
बारिश के कारण टॉस तय समय तक नहीं हो पाएगा और पहले सत्र का खेल नहीं होगा। बता दें कि साउथैम्पटन में सुबह से ही लगातार धीरे-धीरे बारिश हो रही है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट कर जानकारी दी कि पहले दिन का खेल नहीं होगा।
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार टेस्ट मैच के पांचों दिन बारिश की संभावना है। हालांकि इसके लिए आईसीसी ने 23 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है। ग्राउंड्समैन ने फिलहाल पिच को पूरी तरह से कवर किया हुआ है। भारतीय समय के अनुसार मैच 3 बजे शुरू होना था और 2.30 बजे टॉस होना था। लेकिन अब इसमें देरी होगी।
अगर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़कर ड्रॉ की तरफ जाता है तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आईसीसी ने टेस्ट के इस फाइनल के विजेता के लिए ईनामी राशि 1.6 मिलियन डॉलर यानी करीब 11.75 करोड़ रुपये रखी है।