केपीएल सट्टेबाजी पर बीसीसीआई से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं'

Updated: Sat, Nov 23 2019 19:53 IST
केपीएल सट्टेबाजी पर बीसीसीआई से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं' Images (twitter)

बेंगलुरू, 23 नवंबर  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कर्नाटक प्रीमियर लीग (केपीएल) में हुए करोड़ो रुपये के फिक्सिंग स्कैम को लेकर कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) से अभी तक संपर्क नहीं किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

केएससीए के कोषाध्यक्ष विनय मृत्युंजया ने आईएएनएस को बताया, "बीसीसीआई ने अभी तक कुछ नहीं कहा है। हमारा बीसीसीआई से इस संबंध में किसी भी तरह का संपर्क नहीं हुआ है।"

इसी बीच संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पार्थसारथी ने कहा है कि पुलिस को वो जानकारी मुहैया कराई जा रही है जो उन्होंने मांगी थी। विनय ने कहा, "सीईओ आज या सोमवार तक पुलिस को सभी तरह की जानकारी दे देंगे।"

केपीएल में सट्टेबाजी की जांच कर रहे सेंट्रल क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त संदीप पाटिल ने केपीएल की टीमों, स्कोरकार्ड, सभी मैचों की वीडियो फुटेज, खिलाड़ियों की सभी तरह की जानकारी जिसमें उनके फोन नंबर भी शामिल हैं, सभी की जानकारी मांगी है।

केएससीए के लोकपाल न्यायाधीश (सेवानिवृत) केशव नारायण इस मामले में पुलिस जांच पर काफी हद तक निर्भर हैं। राज्य संघ ने भी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आम जनता से सुझाव और शिकायतें और लोकपाल का ईमेल आईडी डाला है। साथ ही एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक ड्रॉप बॉक्स रखने की जानकारी भी दी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें