VIDEO अश्विन द्वारा मांकड़ रन आउट ना हो इसके लिए वॉर्नर ने किया ऐसा दिलचस्प काम, देखिए

Updated: Tue, Apr 09 2019 13:02 IST
Twitter

9 अप्रैल। केएल राहुल (नाबाद 71) और मयंक अग्रवाल (55) के बीच हुई शतकीय साझेदारी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हरा दिया।

इस मैच में केएल राहुल को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। आपको बता दें कि केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने क्रिस गेल के आउट होेने के बाद दूसरे विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की और हैदराबाद को मैच से बाहर कर दिया।

इस मैच में केएल राहुल की बल्लेबाजी चर्जा का विषय जरूर रही लेकिन अश्विन और डेविड वॉर्नर के बीच हुए एक घटने ने फैन्स का दिल जीत लिया।

हुआ ये कि जब हैदराबाद की टीम बल्लेबाजी कर रही थी तो मैच के 7वें ओवर में कप्तान अश्विन खुद गेंदबाजी करने आए। ऐसे में अश्विन की गेंदबाजी के दौरान जब डेविड वॉर्नर नॉन स्ट्राइक पर थे तो जब भी अश्विन गेंदबाजी करते तब तब वॉर्नर पहले तो खुद क्रिज से बाहर निकल जाते लेकिन अपने बल्ले को क्रिज के अंदर ही रखते।

डेविड वॉर्नर खासकर अश्विन के गेंदबाजी के दौरान ऐसा कर रहे थे। वॉर्नर ने ऐसा कर अश्विन के द्वारा मांकड़ रन आउट से बचने का एक खास तरीका खोज निकाला। देखिए दिलचस्प वीडियो►

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें