रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के चुनाव पर दिया बड़ा बयान
सिडनी, 10 जनवरी (CRICKETNMORE)| भारतीय वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इसी साल इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए टीम लगभग पूरी तरह से तैयार हैं। रोहित ने साथ ही ऐसे भी संकेत दिए हैं कि वर्ल्ड कप टीम में किसी की भी जगह सुनिश्चित नहीं है। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया में है, जहां उसे शनिवार से शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलना है।
रोहित ने कहा, "मुझे लगता है कि जो 13 वनडे हम खेलने वाले हैं उनमें आपको लगभग वही टीम दिखेगी जो वर्ल्ड कप में खेलेगी। हो सकता है एक दो बदलाव हों वो भी फॉर्म को देखते हुए या चोट को देखते हुए। हमने बीते दिनों काफी क्रिकेट खेली है इसलिए चोट लगना स्वाभिवक है।"
रोहित ने कहा, "यह मत सोचिए की कोई बड़े बदलाव होंगे। खिलाड़ियों ने लगभग हर जगह पक्की कर ली है। हालांकि हर चीज फॉर्म पर निर्भर है। कोई भी खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए अपनी जगह पक्की न समझे।"
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "अंतिम-11 को लेकर बात करना जल्दबाजी होगा। लेकिन कोई बड़े बदलाव नहीं होंगे। हमारे पास अभी भी 13 मैच हैं। चार-पांच महीने हैं और इस बीच दो महीने आईपीएल के भी हैं। काफी क्रिकेट खेली जानी हैं इसलिए 11 या 12 खिलाड़ियों का नाम लेना मुश्किल है।