'किसी ने बुमराह की काबिलियत पर सवाल नहीं उठाए', भारतीय गेंदबाज के नाम से आमिर ने पाकिस्तान बोर्ड पर कसा तंज

Updated: Thu, Mar 18 2021 14:52 IST
Nobody questioned Jasprit Bumrah while he couldn’t perform – Mohammad Amir on lack of support (Image Source: Google)

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पिछले साल अचानक से क्रिकेट से संन्यास लेकर पूरे फैंस को हैरान कर दिया था। तब यह खबर आई थी कि इस गेंदबाज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच कुछ तनाव पैदा हो गया था जिसके कारण आमिर को यह कदम उठाना पड़ा।

इसी बीच पाकिस्तान के इस पूर्व गेंदबाज ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम लेते हुए कहा है कि बुमराह के लगातार फॉर्म से बाहर रहने के बाद भी भारतीय क्रिकेट मैनेजमेंट ने उनका साथ दिया। आमिर ने कहा कि बुमराह ऑस्ट्रेलिया में हुए टेस्ट सीरीज में बिल्कुल भी फॉर्म में नहीं थे और बावजूद इसके मैनेजमेंट ने इसका साथ दिया और किसी ने भी बुमराह की काबिलियत पर सवाल नहीं उठाए।

आमिर ने बुमराह के जरिए ही पाकिस्तान क्रिकेट पर निशाना साधा और कहा है," मेरे ख्याल से यह सही नहीं है कि किसी पर केवल 4-5 मैच के आधार पर ही सवाल उठाए। अगर आप ध्यान दे तो ऑस्ट्रलिया सीरीज में बुमराह के केवल 16 विकेट ही थे और लेकिन किसी ने उन पर प्रश्न चिन्ह नहीं लगाए क्योंकि सब जानते हैं कि वो एक मैच विजेता गेंदबाज है। और तब भारत की क्रिकेट मैनेजमेंट ने उनका सहयोग किया।"

आमिर ने आगे बात करते हुए कहा कि यह मैनेजमेंट का काम होना चाहिए की जब एक खिलाड़ी खराब दौर से गुजरे तब वह उसका सहयोग करें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें