WATCH: पांच स्पिनर नहीं, बैलेंस्ड टीम है हमारी – रोहित शर्मा का करारा जवाब!

Updated: Thu, Apr 10 2025 11:41 IST
Image Source: X

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश से होगा और उससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की रणनीति पर खुलकर बात की।

जब रोहित से पूछा गया कि टीम को स्पिन-डोमिनेटेड माना जा रहा है, तो उन्होंने साफ कहा, 'हमारे पास दो मुख्य स्पिनर हैं और तीन ऑलराउंडर। मैं इन्हें पांच स्पिनर के रूप में नहीं देखता। जडेजा, अक्षर और वॉशिंगटन सुंदर हमें बैटिंग में भी गहराई देते हैं। अगर किसी टीम के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होते हैं तो कोई नहीं कहता कि उनके पास पांच-छह तेज गेंदबाज हैं।'

इसके अलावा, रोहित चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी को लेकर भी उत्साहित नजर आए। उन्होंने कहा कि भारत इस टूर्नामेंट को वैसे ही खेलेगा, जैसे अब तक बाकी टूर्नामेंट खेले हैं। उनके मुताबिक, 'टीम इंडिया के लिए खेलना हर खिलाड़ी के लिए गर्व की बात है। कुछ खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी जरूर महसूस होगी, लेकिन हमारे पास गहराई है। हमें सिर्फ अपने खेल पर फोकस करना है।'

भारतीय टीम अपने सभी ग्रुप मैच दुबई में खेलेगी, जिसमें गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ उसका पहला मैच होगा ।23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद भारतीय टीम 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। हर ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें