27 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
Advertisement
रहाणे 76 गेंदों में 34 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का शिकार बने। लायन ने उन्हें एलबीडब्लयू आउट किया। इसके साथ ही रहाणे टेस्ट क्रिकेट में लियोन के खिलाफ सबसे ज्यादा आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Advertisement
लियोन ने 9वीं बार टेस्ट मैच में रहाणे को आउट किया है। उनके बाद लियोन ने भारत के ही चेतेश्वर पुजारा और इंग्लैंड के एलिस्टर कुक को टेस्ट मैचों में 8-8 बार आउट किया है।
हालांकि इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले नाथन लियोन को इस मैच में अपनी पहली विकेट के लिए काफी मशक्कत की। 40 ओवर गेंदबाजी करने के बाद रहाणे के रूप में उन्हें पहला विकेट मिला।