AUS vs SL: मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ श्रीलंका का यह खिलाड़ी

Updated: Sun, Jan 20 2019 20:45 IST
Twitter

कोलंबो, 20 जनवरी (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप मांसपेशियों में खिंचाव के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्कैन में पता चला है कि उनकी मांसपेशियों की चोट गंभीर है। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदीप का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दक्षिण अफ्रीका के दौर पर भी जाना मुश्किल लग रहा है। 

प्रदीप को यह चोट क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ होबार्ट में खेले जा रहे अभ्यास मैच में गुरुवार को लगी। चोट लगने के बाद उन्होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया। मैच में उन्होंने सिर्फ दो ओवर ही फेंके। इसके बाद उनका स्कैन कराया गया। 

श्रीलंका ने अभी तक उनके विकल्प का ऐलान नहीं किया है। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में गुरुवार से शुरू हो रहा है।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें