SL vs IND: श्रीलंका को 24 घंटे में लगा दूसरा झटका, चमीरा के बाद स्टार बॉलर हुआ टी-20 सीरीज से बाहर

Updated: Thu, Jul 25 2024 13:01 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को 24 घंटे में दूसरा झटका लग चुका है। तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा के बाद अब तेज गेंदबाज नुवान तुषारा भी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। तुषारा को ट्रेनिंग के दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई जिसके चलते उन्हें कम से कम भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया है।

टीम मैनेजर महिंदा हलंगोडा ने ESPNcricinfo को बताया कि चोट उस हाथ में लगी है, जिससे वो गेंदबाजी नहीं करते हैं लेकिन फिर भी, ये चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें बाहर होना पड़ेगा। हलंगोडा ने कहा कि चोट बुधवार को देर रात लगी, जब श्रीलंकाई टीम लाइट्स में ट्रेनिंग कर रही थी। उस दौरान तुषारा फील्डिंग प्रैक्टिस कर रहे थे।

वो सीरीज से बाहर होने वाले दूसरे श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं। बुधवार को ही श्रीलंका ने घोषणा की कि दुष्मंथा चमीरा बीमारी के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह असिथा फर्नांडो को शामिल किया गया है। तुषारा की जगह लेने वाले खिलाड़ी का नाम अभी तक नहीं बताया गया है, लेकिन ये बाएं हाथ के गेंदबाज दिलशान मदुशंका हो सकते हैं।

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

तुषारा इस साल लगातार श्रीलंका की टी-20 प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं। वो टी-20 वर्ल्ड कप में उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे, जिन्होंने श्रीलंका द्वारा खेले गए तीन मैचों में आठ विकेट लिए थे। इस साल की शुरुआत में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ़ 20 रन देकर 5 विकेट लेकर टी-20 अंतरराष्ट्रीय हैट्रिक भी ली थी। ऐसे में चमीरा के बाद उनका बाहर होना श्रीलंका के लिए एक बड़ा झटका होगा। श्रीलंका और भारत के बीच पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच शनिवार (27 जुलाई) को खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें