लंच रिपोर्ट: टीम इंडिया की धमाकेदार शुरूआत,गुप्टिल-लाथन पहुंचे पैवेलियन
कोलकाता, 1 अक्टूबर (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत के 316 रनों के जबाव में अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 21 रन बना लिए हैं। भोजनकाल तक रॉस टेलर (2) और हेनरी निकोलस एक रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। कीवी टीम की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (13) और टॉम लाथन (1) रहे।
खुल गया राज, इन्होंने कराई है गौतम गंभीर की टीम इंडिया में वापसी
दूसरे दिन अपने पहले दिन (शुक्रवार) के स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 239 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम को दिन का पहला झटका रवींद्र जडेजा के रूप में लगा। मैक हेनरी ने जडेजा को 14 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। जडेजा ने रिद्धिमान साहा (नाबाद 54) के साथ सातवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े।
जडेजा के बाद आए भुवनेश्वर कुमार (5) ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सके और 281 के कुल स्कोर पर मिशेल सेंटनर का शिकार हुए। इसके बाद मोहम्मद समी ने साहा के साथ अंतिम विकेट के लिए संघर्ष करते हुए 35 रनों की अहम साझेदारी कर भारत को 316 के स्कोर तक पहुंचाया।
समी के रूप में भारत का आखिरी विकेट गिरा। ट्रेंट बाउल्ट ने समी को हेनरी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। मेजबान टीम के लिए नाबाद रहने वाले साहा ने अपनी पारी में 85 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके एवं दो छक्के लगाए।
PHOTOS बेहद ही खूबसूरत है लसिथ मलिंगा की वाइफ तान्या, तस्वीरें देख खुशी से पागल हो जाएंगे आप
न्यूजीलैंड के लिए हेनरी ने सवार्धिक तीन विकेट लिए, जबकि बाउल्ट, नील वैग्नर और जीतन पटेल को 2-2 सफलता मिली। सेंटनर ने एक विकेट चटकाया।
अपनी पहली पारी खेलने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही। समी ने लाथम को 10 के कुल योग पर पवेलियन भेज भारत को पहली सफलता दिलाई। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने गुप्टिल को 18 के कुल योग पर पवेलियन भेज कीवी टीम को दूसरा झटका दिया।