न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में होगी आखिरकार इस दिग्गज की वापसी !

Updated: Tue, Jan 14 2020 14:35 IST
twitter

14 जनवरी। न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में रहाणे की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द ही होने वाला है।

मुंबई मिरर में छपी रिपोर्ट की मानें तो चयनकर्ता रहाणे को वनडे टीम में शामिल करने को लेकर बात कर सकते हैं। रहाणे साल 2018 के बाद से भारतीय वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं। 

रहाणे हालांकि टेस्ट में कमाल का परफॉर्मेंस दे रहे हैं। लेकिन वनडे क्रिकेट में खराब परफॉर्मेंस के कारण ही उन्हें वर्ल्ड कप 2019 की टीम से भी बाहर कर दिया गया था। 

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वहीं वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान कुछ ही दिनों में होगा।

उम्मीद की जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के तुरंत बाद टेस्ट और वनडे टीम का भी ऐलान कर दिया जाएगा। .19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें