NZ vs ENG: अपार्टमेंट में लड़की के साथ किया था कुकर्म! अब खेल रहा है टेस्ट मैच, कटा बवाल

Updated: Thu, Feb 16 2023 15:43 IST
Scott Kuggeleijn

New Zealand vs England: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच में कीवी चयनकर्ता ने सभी को चौंकाते हुए स्कॉट कुग्गेलैन (Scott Kuggeleijn) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया। स्कॉट कुग्गेलैन को न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में जगह देने के चलते चयनकर्ता आलोचना के घेरे में आ गए हैं। स्कॉट कुग्गेलैन का विवादों से काफी गहरा नाता रहा है। साल 2015 में उनपर बलात्कार का आरोप लगा था और उनकी गिरफ्तारी भी हुई थी। दो साल के बाद इस मामले में स्कॉट कुग्गेलैन को हैमिल्टन डिस्ट्रिक कोर्ट ने निर्दोष करार दे दिया गया था लेकिन इसके बावजूद उनका विरोध कम नहीं हुआ।

जूरी ने मामले के दौरान दो बार उन्हें लगभग दोषी ठहरा ही दिया था लेकिन, उनके वकील ने अदालत से अपील की कि ये आपसी सहमति से हुआ है। पीड़िता ने दावा किया था कि स्कॉट कुग्गेलैन ने उसके हाथों को पिन किया गया था और उसे चुप रहने के लिए कहा था बावजूद इसके की वो रहो रही थी और बार-बार स्कॉट कुग्गेलैन से खुदको छोड़ने की अपील कर रही थी।

स्कॉट कुग्गेलैन के खिलाफ पीड़ित की गवाही और सबूतों ने काफी सनसनी मचा दी थी। पीड़ित लड़की ने अदालत को बताया कि वो स्कॉट कुग्गेलैन से केवल एक बार मिली थी, घटना से पहले वह स्कॉट कुग्गेलैन को जानती तक नहीं थी। 17 मई 2015 को अपने अपार्टमेंट में वापस जाने से पहले स्कॉट कुग्गेलैन ने उसके साथ कुकृत्य को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें: NZ Vs ENG: बेन स्टोक्स ने किया शॉक, 58.2 ओवर में कर दी पारी घोषित

लड़की ने ये भी दावा किया था कि उसने दर्जनों बार स्कॉट कुग्गेलैन को रुकने के लिए कहा था। न्यूजीलैंड की ज्यादातर जनता को लगता है कि जांच के दौरान स्कॉट कुग्गेलैन को बचाने की कोशिश की गई थी। यही वजह है कि जब स्कॉट कुग्गेलैन ऑकलैंड में भारत के खिलाफ टी20 मैच खेल रहे थे तब भी उनके खिलाफ नारे लगाए गए थे। वहीं रिहाई के कुछ हफ्तों बाद न्यूजीलैंड के लिए स्कॉट कुग्गेलैन ने जब डेब्यू किया तब फैंस द्वारा स्टेडियम में उनपर हूटिंग की गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें