NZ vs PAK: पाक क्रिकेट टीम को नहीं मिली प्रैक्टिस की इजाजत, टीम के आठ सदस्य कोरोना पॉजिटिव

Updated: Fri, Dec 04 2020 14:58 IST
Pak Cricket Team (Image Source: Google)

पाक क्रिकेट टीम को आइसोलेशन में रहते हुए अभ्यास की इजाजत नहीं मिली

पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड में आइसोलेशन में रहते हुए अपने होटल से बाहर जाने और समूह में अभ्यास करने की इजाजत नहीं मिली। पाकिस्तानी टीम के कई खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और इसीलिए इस टीम को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है।

न्यूजीलैंड स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर साफ कर दिया कि पाकिस्तानी टीम को समूह में अभ्यास करने के लिए होटल छोड़ने की इजाजत नहीं दी जा सकती है।

टीम अभी क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन में है और इसने अभ्यास की इजाजत मांगी थी। पाकिस्तानी टीम के आठ सदस्य अभी कोरोना पॉजिटिव हैं। ये सभी 14 दिन के क्वारंटीन पर हैं।

पाकिस्तान को मेजबान न्यूजीलैंड के साथ तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। यह सीरीज 18 दिसम्बर से शुरू होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें