NZ vs SL, 3rd ODI Dream 11 Prediction: डेरिल मिचेल या दासुन शनाका, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team
New Zealand vs Sri Lanka 3rd ODI, Dream 11 Team
न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला सेडन पार्क हेमिल्टन में शुक्रवार (31 मार्च) को खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। पहला मैच कीवी टीम ने 198 रनों के बड़े अंतर से जीता था। वहीं दूसरा मैच बिना एक गेंद फेंके बारिश के कारण धुल गया।
हेमिल्टन में तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलने की संभावना है, ऐसे में आप किसी तेज गेंदबाज़ या ऑलराउंडर पर दांव खेल सकते हो। मैच के लिए टॉप पिक हेनरी शिपले, चमिका करुणारत्ने और डेरिल मिचेल होंगे। सीरीज के पहले मैच में शिपले ने 31 रन देकर 5 विकेट झटके थे, वहीं डेरिल मिचेल ने 47 रन और 2 विकेट अपने नाम किये थे। चमिका करुणारत्ने ने भी 4 विकेट चटकाए थे।
NZ vs SL 3rd ODI: मैच से जुड़ी जानकारी
दिन - शुक्रवार, 28 मार्च, 2023
समय - 06:30 AM IST
वेन्यू - सेडन पार्क हेमिल्टन
NZ vs SL 3rd ODI, Pitch Report
यह मुकाबला सेडन पार्क हेमिल्टन में खेला जाएगा। यहां अब तक कुल 52 वनडे मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 27 मैच लक्ष्य का पीछा करते हुए जीते गए हैं। पहली इनिंग का औसत स्कोर 234 रन है। यहां तेज गेंदबाज़ों मुकाबले को इन्जॉय कर सकते हैं।
NZ vs SL Head-to-Head
कुल - 101
न्यूजीलैंड - 50
श्रीलंका - 41
टाई - 01
बेनतीजा - 09
NZ vs SL 3rd ODI: Where to Watch?
न्यूजीलैंड और श्रीलंका वनडे मुकाबला भारतीय फैंस अजेमन प्राइम वीडियो पर इन्जॉय कर सकते हैं।
NZ vs SL 3rd ODI, Dream11 Team
विकेटकीपर - कुसल मेंडिस
बल्लेबाज - एंजेलो मैथ्यूज, फिन एलन
ऑलराउंडर - दासुन शनाका, डेरिल मिचेल (कप्तान), रचिन रवींद्र, चमिका करुणारत्ने
गेंदबाज - कसुन राजिथा, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर, हेनरी शिपले (उपकप्तान)
New Zealand 3rd ODI Probable Playing XI
फिन एलन, टॉम लेथम, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ब्लेयर टिकनर
Sri Lanka 3rd ODI Probable Playing XI
नुवानिडु फर्नांडो, पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका
Also Read: IPL के अनसुने किस्से
Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें